Freelance Falcon ~ Weird Jhola-Chhap thing ~ ज़हन

Friday, June 14, 2013

My Guest Appearances in Comics


 *) - Special Appearance in Advocate Vasant Sahni by Husain Zamin's epic "Chori ka Aarop" (Accusation of Theft) comic. Thanks a ton Husain Zamin sir.


*) - Cameo role as Engineer Mohit Sharma 26/11 (Nagraj & Doga : Raj Comics) 2009


*) - "Long Live Inquilab - 2" (by Miss Jyoti Singh, will post the colored artwork with dialogues soon)

Friday, June 7, 2013

Baali (Aryan Creations) Promo # 2



Art - Harish A. Thakur

प्रकृति भी अपने नियमो में खुद को बाँधे रखती है। वो अपना प्रारूप बदलती है पर मानव की तरह अपने स्वार्थ साधने के लिये नहीं जिसको लाभ दिखाई देने पर नैतिकता दिखनी बंद हो जाती है, जो अपने मित्र, संबंधी को स्वार्थ के तराज़ू में तोलता है और उनसे लाभ न दिखने पर निकटता समाप्त कर देता है अथवा निकटता का नाटक करता है। जहाँ तक ऐसा मानव देख पाता है या सोचता है स्वार्थ प्रेरित कर्म उसको अपने जीवन के लिए लाभकारी प्रतीत होते है पर यही भ्रमित होकर पथभ्रष्ट होने का प्राथमिक चरण है।

धर्मपरायण जनता ईश्वर से त्राहीमाम करती कहती है की धर्म, सत्य की राह इतनी विकट क्यों है? इसका उत्तर सीधा सा है ईश्वर सत्य की राह पर चलने वाले अनेको में कुछ व्यक्तियों की परीक्षा लेते है की वो इतने सक्षम है जो कलियुग मे हर और फैले अधर्म से युद्ध कर उसे हरा पायें ....अगर कुछ परीक्षाओ बाद भी व्यक्ति सफल नहीं होता तो ईश्वर उसको या तो मूक जनता का सदस्य बना देते है जो चुप सब देखती है या वो समय के साथ अपना चरित्र खोकर अधर्म का अंग बन जाता है।

जब बाली अधर्म के साथ था तो वो शक्तिशाली था और अंतिम समय तक उसको अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ा। पर इस युग में जब वो धर्म और सत्य के साथ है तो भगवान ने उसकी और उसके चरित्र की परीक्षा के लिये उसको कई सीमाओ में बाँध दिया ....बाली प्रभु की
परीक्षा देगा ....सीमान्त तक संघर्ष करेगा।


Wednesday, June 5, 2013

Behri Duniya (Fenil Comics)


शायद मेरी आह तुझे अखरने लगी ....
तभी अपनी रफ़्तार का बहाना बना मुझे अनसुना कर गयी ...
मेरा शौक नहीं अपनी बातें मनवाना,
किन्ही और आँखों को तेरी हिकारत से है बचाना !!

तुझसे अच्छी तो गली की पागल भिखारन.....
मुझे देख कर मेरे मन का हिसाब गढ़ लेती है ..
आँखों की बोली पढ़ लेती है ....

उम्मीदों से, लकीरों से ...
तड़पते पाक ज़मीरों से ....
इशारों से ....दिल के ढोल गँवारों से ...
कभी तो भूलेगी अपनी और मेरी कमियाँ,
मेरी बात सुनेंगी ....समझेगी  यह बहरी दुनिया!!

---------------------------------------------



Artwork - Soumendra Majumder, Manabendra Majumder
Calligraphy - Youdhveer "Warrior" Singh
Poetry and Script - Mohit Sharma (Trendster / Trendy Baba)
 

Tuesday, June 4, 2013

Pagli Promotion Continues....(Fiction Comics)


Pagli vs. Zombies # 1

हे महादेव! इस शहर में इंसानों में छिपे शैतानो की क्या थी कमी?
जो आपने भेज दिये अपने सेवकों की टोली से यह ज़ोम्बी !!
प्रभु! पगली पर कोप ना करना पर ...बड़े अरमानों से यह मुझे काटने आयेंगे ....
मेरी बेसबॉल प्रैक्टिस करवायेंगे ...
बाकी बचे मुझे काटेंगे और ....ज़ोम्बी से पगली बन जायेंगे !!
(मोहित शर्मा & Raj)
-----------------------------------------------------

 "Ek Parivaar ko zinda jalakar, jalte makaan ke paas Hero banke Cigarette pi raha tha...pagli ke haath aaya to kehta hai mujhe chhod do mera ek chhota bachcha hai....Maine samjhaya Tu itminaan se mar..tere bachche ko mai uska Daddy na sahi apna yeh Teddy de dungi!! Hi Hi Hi..."

 "एक परिवार को जिंदा जलाकर जलते मकान के पास हीरो बनके सिगरेट पी रहा था ...पगली के हाथ आया तो कहता है मुझे छोड़ दो मेरा एक छोटा बच्चा है ...
मैंने समझाया तू इत्मीनान से मर ...तेरे बच्चे को मै उसका डैडी ना सही अपना टेडी दे दूँगी!! ही ही ही"


- Mohit Sharma (Trendster / Trendy Baba)

Baali (Aryan Creation)


Baali is an initiative by Mr. Deven Pandey.
Helping Aryan Creation management with the Baali Story and Promotion.  Here's my first writeup on Baali Series promotion.
महागाथाओं में वर्णित वह बाली जो सामने शत्रु की आधी शक्ति धर लेता,
कबसे भटकता प्रभु से विनति करूँ ...
एक बार कलियुगी पृथ्वी से सामना करवा दो ...इसका आधा पाप हर लूँ !!

कल्की अवतार की प्रतिक्षा नहीं करूँगा ....
इस युग के छदम रावणों का संहार कालांतर तक करता रहूँगा !!

सुग्रीव सी सेना नहीं ....
हनुमान सी भक्ति नहीं ...
राम से आदर्श नहीं ...
परन्तु आज मै उसी ओर का योद्धा हूँ ...
जिस ओर से युगो पहले यह सब लड़े थे !!


- Mohit Sharma (Trendy Baba / Trendster)