Freelance Falcon ~ Weird Jhola-Chhap thing ~ ज़हन

Sunday, August 18, 2013

Poetic Cameo in Rajan Iqbal Reborn Series

Mai bhagyashaali hun jo Rajan Iqbal Reborn Series se judne ka mauka mila ek Kavya prastavna k roop mey jo is series k 6th novel "Kabr ka Rahasya" mey shaamil ki gayi hai. Lekhak Shubhanand ji ko dhanyavaad!


"7 महीनों के इंतज़ार के बाद आ गया है- राजन इकबाल Reborn Series का एक और शाहकार ------कब्र का रहस्य--------------
इस बार जासूस चौकड़ी का मुकाबला किसी चोर-उचक्के, स्मगलर या कातिल से नहीं, बल्कि आपने देश के भ्रष्ट राजनीतिज्ञों से है. ऐसे अहम मामले पर वो अकेले काम नहीं कर रहे. उनके साथ सीबीआई के अफसर भी है. कहानी कर्णाटक के शहर सेलगाम (काल्पनिक) और वहाँ हो रहे रहस्यमय घटनाक्रम पर आधारित है.
इस उपन्यास में आप लोग एक बार फिर राजन के माता-पिता कर्नल विनोद और सरोज से मुलाकात कर सकेंगे.

इस कहानी के प्लाट का श्रेय जाता है- Abhijit Chitatwar को

उपन्यास के ऊपर एक बेहतरीन दिल को छू देने वाली काव्य प्रस्तावना को रचने वाले Mohit Sharma का बहुत बहुत धन्यवाद. उपन्यास की शुरुआत उन्ही की रचना से होती है.

ये उपन्यास आप आज ही Flipkart या Infibeam पर ऑर्डर कर सकते हैं---

http://www.infibeam.com/Books/rajan-iqbal-kabra-ka-rahasya-hindi-shubhanand/9789382715818.html?utm_term=Shubhanand_1_6

http://www.flipkart.com/rajan-iqbal-kabra-ka-rahasya-hindi/p/itmdnhzrbhb8qffz?pid=9789382715818&otracker=from-search&srno=t_5&query=rajan+iqbal&ref=56003fc0-e106-4379-bcf0-35d88739de8e

E book available on Instamojo:
http://imojo.in/1xm2u

आपका दोस्त-
शुभानन्द"

No comments:

Post a Comment