Freelance Falcon ~ Weird Jhola-Chhap thing ~ ज़हन

Wednesday, January 31, 2018

Sooraj Pocket Books Event, Delhi (January 2018)


28 जनवरी 2018 को पीतमपुरा, दिल्ली में सूरज पॉकेट बुक्स के पहले आयोजन में शिरकत करने और मंच संचालन का मौका मिला। लेखक शुभानंद जी के नये नॉवेल "मास्टरमाइंड" में मेरी नज़्म शामिल थी। इस तरह सूरज पॉकेट बुक्स में यह मेरी तीसरी पोएट्री थी। भविष्य में इस प्रकाशन के साथ कुछ और किताबों में मेरा काम पढ़ने को मिलेगा। 

with Anadi Shubhanand, Deven Pandey

यह इवेंट सफल रहा...जहाँ कई युवा लेखक, कवि दिख रहे थे, वहीं परशुराम शर्मा जी, आबिद रिज़वी जी, आशा शैली जी और किशोर श्रीवास्तव जी जैसे वरिष्ठ साहित्यकार मौजूद थे। अपनी कुछ नज़्म, काव्य पेश किये और कुछ यादगार साक्षात्कार लिये। पहली एंकरिंग में कई बातें पता चली, आगे ध्यान रखकर और बेहतर करने की कोशिश रहेगी।


with Jai Khohwal, Anshu Dhusia, Mithilesh Gupta

with Co-host Mithilesh Gupta


जल्द ही इवेंट से जुड़ीं अन्य बातें, साक्षात्कार और नज़्म की वीडियो-ऑडियो पोस्ट होंगी। 

Friday, January 26, 2018

Aksar Shab-e-Tanhai mein (Reshma Song Cover) | Mohit Trendster


अक्सर शब-ए तन्हाई में... (स्वर्गीय रेशमा कवर गीत) - मोहित शर्मा ज़हन
बड़ी हिम्मत जुटाकर यह नज़्म गाने की कोशिश कर रहा हूँ। मेरे ऑडियो पॉडकास्ट, वक्तव्य, हास्य और फिक्शन आप सबने पसंद किये हैं, आशा है येकवर आपको पसंद आये।

Aksar shab-e-tanhai mein (Reshma ji cover song) #folk #reshma #mohit_trendster 
Other web-links: VimeoSoundcloudTumblrMediafire4shared etc

Thursday, January 25, 2018

रहनुमा अक्स (नज़्म) #mohit_trendster


पिघलती रौशनी में यादों का रक़्स,
गुज़रे जन्म की गलियों में गुम शख़्स,
कलियों की ओस उड़ने से पहले का वक़्त।  
शबनम में हरजाई सा रंग आया है,
जबसे तेरे अक्स को रहनुमा बनाया है...

तेरे दर का सरफिरा रास्ता, 
इश्क़ की डोर में वाबस्ता, 
दिल में मिल्कियत...हाथ में गुलाब सस्ता। 
उपरवाले ने अब मेरी दुआओं का हिसाब बनाया है,
जबसे तेरे अक्स को रहनुमा बनाया है... 

नारियल सा किसका नसीब,
माना जिन्हे रक़ीब, 
निकले वो अपने हसीब। 
वक़्त की चुगली में जाने कितना वक़्त बिताया है,
जबसे तेरे अक्स को रहनुमा बनाया है... 

कहना उनको बात पुरानी हो गयी,
बचपन की अंगड़ाई जवानी हो गयी,
बिना पाबंदी मन की मनाही। 
दरख्तों की खुरचन पर दौर की स्याही,
12 सालों पर भारी जैसे एक कुम्भ छाया है,
जबसे तेरे अक्स को रहनुमा बनाया है...

=======
#ज़हन

Thumbnail Art - Gaston S Garcia‎
My second SoundCloud Channel

Sunday, January 14, 2018

#Update Kids Magazine

Hey everyone! :D I have recently started working as a voice-over artist and author (different age groups) for bilingual kids magazine Neev. नींव बाल पत्रिका के विभिन्न आयु वर्गों के लिए वॉइस-ओवर (ऑडियो) और लेखन शुरू किया।

=======

...also Co-judged Kalamkaar 2017 Contest (RD Magazine)
#neev #mohitness #voicetalent #update #mohit_trendster