Freelance Falcon ~ Weird Jhola-Chhap thing ~ ज़हन

Thursday, July 14, 2022

ऑडियो प्लेटफ़ॉर्म पर मेरा अनुभव

The Magician's Secret

Chanakya

कुछ महीने से पॉकेट एफएम में बतौर संपादक और क्रिएटिव गाइड काम कर रहा हूँ। कई सीरीज की शुरुआत में टीम के साथ ब्रेनस्टॉर्मिंग करनी पड़ती है, क्योंकि अगर शुरू के कुछ टेस्ट एपिसोड में सुनने वालों की संख्या और रिटेंशन (सीरीज को लगातार सुना जाना) अच्छे होते हैं, तब ही उसे आगे के लिए हरी झंडी मिलती है। अलग-अलग शैली और पृष्ठभूमि के लेखकों के साथ दी गई थीम के अनुसार काम करना और उसे सफल बनाना एक बेहतरीन अनुभव है। इसके अलावा अभी तीन शोज़ में मैं स्थायी योगदान दे रहा हूँ। स्थायी शोज़ समय और सुनने वालों के अनुसार घटते बढ़ते रहते हैं।

A Billion Dollar Wife

लेखकों के साथ सबसे बड़ी चुनौती जो आती है वो है एक प्रारूप जैसे किताबों, कॉमिक्स, ब्लॉग आदि के अभ्यस्त लेखक जब ऑडियो या वीडियो फॉर्मेट के लिए लिखते हैं, तो वे लोग कई बातें मान कर चलते हैं कि सुनने वाले को पता होंगी और उन्हें छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं। वहीं कभी-कभार नेरेशन और डायलॉग का अनुपात भी बिगड़ जाता है, मतलब जो बात समझानी थी वो नेरेशन में ही निपटा दी गई। फिर बात आती है प्रबंधन द्वारा लेखकों को मैनेज करने की। उसमें काम, पैसे, फीडबैक, छुट्टी आदि का सही संतुलन ज़रूरी होता है। तो कह सकता हूँ, सभी पक्षों के संपर्क में रहने वाली इस भूमिका में अभी तक का अनुभव अच्छा रहा!

2 comments:

  1. थोड़ा और विस्तार से लिखते तो अच्छा होता। उम्मीद आगे भी इस विषय पर कुछ लेख आयेंगे।

    ReplyDelete
    Replies
    1. एक विकास नाम के भाई हैं मेरे...विस्तार का विभाग उनका ही है। :D जी, कोशिश रहेगी कि कोई और अनुभव या बात पकड़ी तो साझा कर देंगे।

      Delete