Freelance Falcon ~ Weird Jhola-Chhap thing ~ ज़हन

Tuesday, August 13, 2024

कुछ शामें गुज़रती नहीं...


कुछ लंबी शामें सिरहाने पड़ी...
बीतने का नाम न ले रहीं।
कुछ दबी शिकायतें अनकही,
कुछ रूठी सदाएँ अनसुनी।

एक दुनिया को कहते थे सगी,
हमारे मखौल से उसकी महफ़िलें सजने लगी। 

ज़ख्म रिसते हैं,
मर्ज़ की बात नहीं....
सब तो मालूम है,
पर कुछ हाथ नहीं!

जवाब तैयार रखे थे,
सवालों की बिसात नहीं।
इतने सपनों को ठगने वाली...
इस रात की सुबह नहीं।

खैर. .फिर कभी ये दौर याद करेंगे,
गुमसुम हालातों से बात करेंगे...
कभी चलना सिखाया था दुनिया को. ..
फिर कभी इसकी रफ़्तार में साथ चलेंगे।

जय हिंद!

#ज़हन

Monday, July 22, 2024

Comics Character League 2 (2024) - Round 1 Summary

 

The first round of the Comics Character League Season 2 by Indian Comics Universe Fan Club (ICUFC) in association with Comics Republic (CoRe) has concluded, spanning from June 21 to July 18, 2024. This round was filled with thrilling battles, close contests, and surprising upsets, showcasing the prowess of various teams led by iconic comic characters.

Point Table and Rankings:

  1. Team 3 - Mohit Sharma Trendster (Q):

    • Rank 1: With 4 wins, 3 losses, and 3 bonus points, Team 3 leads the table with 11 points and a vote share of 59.2% (R2 Qualified).
  2. Team 7 - Mohan Lal Mourya (Q):

    • Rank 2: Securing 4 wins and 2 bonus points, Team 7 stands strong with 10 points and a slightly higher vote share of 59.8% (R2 Qualified).
  3. Team 6 - Manoj Kumar Garg (Q):

    • Rank 3: Achieving 4 wins, 1 tie, and 1 bonus point, Team 6 has 10 points with a vote share of 50.1% (R2 Qualified).
  4. Team 8 - Ravi Yadav (Q):

    • Rank 4: Leading in terms of wins, Team 8 has 5 wins and 10 points, with a vote share of 49.7% (R2 Qualified).
  5. Team 4 - Khushi (E):

    • Rank 5: With 4 wins and 1 bonus point, Team 4 accumulates 9 points and a vote share of 55.4% (Eliminated).

  6. Team 2 - Prakash Sharma (E):

    • Rank 6: Despite 3 wins and 1 bonus point, Team 2 has 7 points and a vote share of 49.4% (Eliminated).
  7. Team 1 - Rishabh Tiwari (E):

    • Rank 7: With 2 wins, 1 tie, and 1 bonus point, Team 1 has 6 points and a vote share of 42.5% (Eliminated).
  8. Team 5 - Smit Singh (E):

    • Rank 8: Struggling with only 1 win and no bonus points, Team 5 stands at the bottom with 2 points and a vote share of 33.9% (Eliminated).

Round 1 of the Comics Character League S2 has been an intense and unpredictable affair, with teams battling fiercely for supremacy. The varied performances and close contests hint at an enthralling season ahead, with each team vying for the top spot. Stay tuned for more action and drama as the league continues!

Points Table and Match Stats

ICUFC Group

ICUFC Official Blog

============

#ज़हन

Friday, May 10, 2024

समुद्र से पक्षियों का बैर (कॉमिक्स)

 

पुराने मेल स्क्रॉल करते हुए संजय गुप्ता सर का एक मेल दिखा। तब राज कॉमिक्स के उपक्रम "ट्राईकलर बुक्स" की मिनी कॉमिक्स की कुछ स्क्रिप्ट्स लिखीं थी (साल 2010-2011)। इन कॉमिक्स में बच्चों के लिए शिक्षाप्रद-मनोरंजक कहानियां होती थी। कॉमिक्स हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में प्रकाशित होती थी। इस कॉमिक्स "चिंकी और चिंकू में एक पक्षी जोड़ा समुद्र से दुश्मनी कर लेता है। समुद्र अहंकार में उनका मज़ाक उड़ाता है, लेकिन धीरे-धीरे पक्षी जोड़े के अभियान में कई प्राणी जुड़ जाते हैं।


#ज़हन

Friday, May 3, 2024

अलविदा, मेरे दोस्त बन चुके प्रोजेक्ट...

कोई प्रोजेक्ट जब हफ़्तों-महीनों से आगे बढ़कर सालों तक चलता है, तो उसमें शामिल लोग दिनचर्या का हिस्सा बन जाते हैं। उनसे बातें करते-करते उनकी कई आदतें तक रट जाती हैं। फिर किसी दिन खबर मिलती है कि इस प्रोजेक्ट को कुछ दिनों में ख़त्म करना है। तो इतनी लंबी रचनात्मक यात्रा को हाई नोट पर ख़त्म करने की मानसिक भागदौड़ होती है। फिर...बस फिर रह जाती हैं कुछ यादें, what ifs, स्क्रीनशॉट्स। लगभग 13 से 15 मिनट के एक एपिसोड वाली सीरीज को 100 घंटे पार करने पर सुपरहिट माना जाता है। बीते दिनों बंद हुए चाणक्य (पॉकेट एफ़एम) ने 200 घंटे का कॉन्टेंट पार किया, कई अवार्ड्स जीते, और कई भाषाओं में इसका अनुवाद हुआ। शो टीम खासकर पंकज चांदपुरी, महेश शर्मा और अभिराज को बधाइयां!

आपात स्थिति में शो के कुछ एपिसोड्स लिखने के अलावा शो के अंतिम कुछ एपिसोड्स की शुरुआत में मैंने ट्रिब्यूट के तौर पर कुछ काव्य पंक्तियां जोड़ी, जैसे एपिसोड 804 "बिन्दुसार का जन्म, नंदिनी की मृत्यु!" में ये -

असंभव सा फैलते विष को रोकने का कार्य,

समय के हर क्षण से जैसे युद्ध लड़ें आचार्य!

महल में गूंज रही नंदिनी की चीख,

अमात्य राक्षस भी मांग रहा ईश्वर से भीख।

पुतले बने शशांक, प्रियम्वदा भरे आहें,

विषाक्त नीली आँखें अंतिम बार बस चंद्र को देखना चाहें।

=======

या अंतिम एपिसोड में ये पंक्तियां -

एक साधारण बालक को चक्रवर्ती सम्राट बनाया,

दुनिया को नीति और अर्थशास्त्र का पाठ पढ़ाया।

चंद्र की काँटों भरी सत्ता को जिसने सुगम बनाया,

अग्नि से कष्टों में तपकर अपना प्रण निभाया।

अखंड भारत की नींव जिसने रखी,

वो विष्णुगुप्त चाणक्य कहलाया…

=======

बाकी एपिसोड के लिए लिखा गया काव्य यहां पढ़ें - काव्य पंक्तियां

चाणक्य के साथ ही 3 साल से चल रहे यक्षिणी शो का भी 1001 एपिसोड पर अंत हुआ, जिससे में आधे सफर में जुड़ा था। आनंद की भी जितनी तारीफ़ की जाए कम है।  हाल ही में संपन्न 2024 India Audio and Summit Awards (IASA) में यक्षिणी को एक नॉमिनेशन मिला। खैर, सफ़र जारी है...एक सिरा छूटता है, तो कुछ ओर थामने को मिल जाता है। #ज़हन

Friday, February 16, 2024

World Book Fair 2024 - Day 5 Glimpse...

 

Thrilling book launches and insightful author interviews with Megha Rathi ji, author of "Ungliyan," and Sameer Ganguly ji, the creative mind behind "Ghadighar ke Samay Prahri" and "Zed Zooing ki Diary." (Stall K-15, Hall 2, Pragati Maidan, Delhi)

Megha Rathi ji captivated the audience with the spine-chilling tales woven within the pages of "Ungliyan," a must-read for horror aficionados seeking a gripping narrative.


========


Sameer Ganguly ji took us on a journey through time and imagination with his works "Ghadighar ke Samay Prahri" and "Zed Zooing ki Diary," delving into the realms of science fiction with unparalleled creativity.

Also met artist Abhishek Singh, Vikas Nainwal (Sahitya Vimarsh), Ishani (Flairs and Glairs), Niraj ji (Vanika Publications).

==========

Megha Rathi ji Interview

Sameer Ganguly ji Interview

#books #worldbookfair #worldbookfair2024 #india #horror #sciencefiction #event #interview

Tuesday, February 13, 2024

हाथिस्तान (प्रांजल सक्सेना) और गोल्डन फ़ाइव के कारनामे #2 (नेहा अरोड़ा) पुस्तक विमोचन - विश्व पुस्तक मेला, फ़रवरी 2024


 बीते कुछ दिन प्रगति मैदान में हो रहे विश्व पुस्तक मेला 2024 में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिला। इस बीच संपादक, सह-लेखक के तौर पर अपनी कुछ किताबें फ्लाईड्रीम्स प्रकाशन, फ्लेयर्स एंड ग्लेयर्स, वनिका प्रकाशन में देखकर अच्छा लगा।


=========


========


========


========

हाथिस्तान के लेखक श्री प्रांजल सक्सेना और गोल्डन फ़ाइव सीरीज के लेखिका श्रीमती नेहा अरोड़ा से विस्तार में बातचीत हुई और प्रोमोशन के लिए लाइव साक्षात्कार, रील, फ़ोटो आदि हुए। आप भी आएं: Stall K-15, Hall 2, Pragati Maidan, Delhi

Promotional Reel

प्रांजल सक्सेना का साक्षात्कार

नेहा अरोड़ा का साक्षात्कार

========


===========


========