Freelance Falcon ~ Weird Jhola-Chhap thing ~ ज़हन

Friday, May 10, 2024

समुद्र से पक्षियों का बैर (कॉमिक्स)

 

पुराने मेल स्क्रॉल करते हुए संजय गुप्ता सर का एक मेल दिखा। तब राज कॉमिक्स के उपक्रम "ट्राईकलर बुक्स" की मिनी कॉमिक्स की कुछ स्क्रिप्ट्स लिखीं थी (साल 2010-2011)। इन कॉमिक्स में बच्चों के लिए शिक्षाप्रद-मनोरंजक कहानियां होती थी। कॉमिक्स हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में प्रकाशित होती थी। इस कॉमिक्स "चिंकी और चिंकू में एक पक्षी जोड़ा समुद्र से दुश्मनी कर लेता है। समुद्र अहंकार में उनका मज़ाक उड़ाता है, लेकिन धीरे-धीरे पक्षी जोड़े के अभियान में कई प्राणी जुड़ जाते हैं।


#ज़हन

No comments:

Post a Comment